नगर थाना क्षेत्र के दुबखरा गांव में एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मनीराम पुत्र सरबजीत, निवासी दुबखरा, अपनी पत्नी निर्मला के साथ बुधवार को नगर थाना पहुंचे। उन्होंने घायल अवस्था में पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के अनुसार, यह घटना 10 दिसंबर की शाम लगभग चार बजे हुई। बिना किसी कारण विपक्षियों ने मनीराम को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब मनीराम ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने अचानक लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। थाना प्रभारी नगर विश्व मोहन राय ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में रमेश यादव पुत्र तिलकराम (निवासी दुबखरा), रजनीश पुत्र उमाशंकर (निवासी चौबाह) और आलोक पुत्र अज्ञात (निवासी धोबहिया) को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।









































