सिद्धार्थनगर पुलिस ने साइबर ठगी के वापस कराए रुपए:पीड़ित ने NCRP पोर्टल पर दर्ज कराया था मामला

6
Advertisement

सिद्धार्थनगर की मोहाना पुलिस ने साइबर ठगी का एक मामला 4 घंटे में सुलझाकर पीड़ित को 4300 रुपए वापस दिला दिए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, समन्वय और सतर्कता के चलते यह संभव हो पाया। टोला आमगांव, बर्डपुर नंबर 5 निवासी सद्दाम पुत्र जुम्मन ने बताया कि 3 दिसंबर को वह एक दुकानदार को भुगतान कर रहे थे, लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण पैसा दुकानदार के खाते में न जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में पहुंच गया। इसके बाद सद्दाम ने 10 दिसंबर को मोहाना थाने में शिकायत दी। शिकायत मिलते ही मोहाना थाना पुलिस की साइबर टीम सक्रिय हो गई और तुरंत NCRP पोर्टल पर मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने स्वयं मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी से फोन पर संपर्क साधा। लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जब आरोपी से बात की गई तो वह दबाव में आ गया और पूरी राशि वापस कर दी। पुलिस आरोपी के सिम कार्ड, मोबाइल आईएमईआई और बैंक खाते को संदिग्ध “म्यूल अकाउंट” मानकर आगे जांच कर रही है। तेजी से कार्रवाई और तत्काल रिकवरी होने पर पीड़ित सद्दाम ने मोहाना पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में साइबर अपराध और त्वरित रिकवरी की ट्रेनिंग मिलने के बाद थानों में टीमों की क्षमता और समन्वय काफी मजबूत हुआ है, जिसका यह नतीजा है कि इतने कम समय में लोकेशन एनालिसिस और बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पूरी राशि वापस कराई जा सकी।
यहां भी पढ़े:  मवेशियों से टकराई बाइक, युवक की मौत:बहन को उमरा भेजकर लौटते रहे थे, घर से 2 किमी दूर हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
Advertisement