भारत-नेपाल सीमा पर लकड़ी तस्करी विफल: बहराइच में SSB-वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शीशम के लट्ठे बरामद – Mihinpurwa(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। गुरुवार को हुई संयुक्त कार्रवाई में शीशम के तीन लट्ठे बरामद किए गए। सशस्त्र सीमा बल की 59वीं वाहिनी नानपारा को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एसएसबी और उत्तर प्रदेश वन विभाग की एक संयुक्त गश्ती टीम ने सीमा चौकी घूमनाबारू क्षेत्र में अभियान चलाया। सुबह लगभग 9:10 बजे, संयुक्त टीम जब बीपी संख्या 676/01 से करीब 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में पहुंची, तो उन्होंने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को शीशम के लट्ठे लेकर नेपाल की ओर भागते देखा। टीम के पास पहुंचते ही संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, मौके से शीशम की लकड़ी के तीन लट्ठे बरामद किए गए। गश्ती दल ने बरामद लकड़ी को तुरंत कब्जे में ले लिया और मौके पर ही जब्ती पंचनामा तैयार किया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए इन लट्ठों को वन रेंज कार्यालय मूर्तिहा, जनपद बहराइच को सौंप दिया गया है। यह संयुक्त कार्रवाई 59वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला के मार्गदर्शन में की गई। टीम में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक धर्मानंद और वन विभाग के एसआई-फॉरेस्ट राम कुमार शामिल थे। एसएसबी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी, वन संपदा के दोहन और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज जिलाधिकारी ने मकर संक्रान्ति तैयारियों का निरीक्षण किया: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में दिए आवश्यक निर्देश - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement