बस्ती में गन्ने की पत्ती लेने को लेकर हुआ विवाद:युवक पर हमला, तीन नामजद आरोपियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

4
Advertisement

बस्ती जनपद के पैकौलिया थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में गन्ने की पत्ती लेने को लेकर हुए विवाद ने दोपहर गंभीर रूप ले लिया। गांव निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 11 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह गन्ने की पत्ती लेने गए थे, तब तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। राजेश सिंह के अनुसार, गांव के अमूल सिंह उर्फ राणा (रमेश सिंह पुत्र), कुनाल गुप्ता (पूर्णमासी गुप्ता पुत्र) और अंकित सिंह (दिनेश सिंह पुत्र) ने उन्हें रोका। आरोपियों ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और फिर लात-घूसे, थप्पड़ व डंडों से मारपीट की। राजेश सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। राजेश सिंह ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी तहरीर में घटना का विवरण और अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पैकौलिया थानाध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में रक्तदान शिविर का आयोजन:विधायक सैयदा खातून ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
Advertisement