युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया:पारिवारिक कलह के चलते गंभीर हालत में रेफर

5
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के चरागाह बैदौरा टंडवा महंथ गांव में गुरुवार को एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय अजमत पुत्र रियासत बाबा ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर यह कदम उठाया। घटना से पहले, उसने अपने बच्चों को दूध लाने के लिए बाजार भेज दिया था। जब बच्चे घर लौटे, तो उन्होंने अपने पिता अजमत को कमरे में प्लास्टिक की डोरी से लटका हुआ देखा। बच्चों के शोर मचाने पर परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल युवक को फंदे से नीचे उतारा। युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है।

यहां भी पढ़े:  शिक्षकों ने चयन वेतनमान के लंबित प्रकरणों पर सौंपा ज्ञापन:खंड शिक्षा अधिकारी से शीघ्र निस्तारण की मांग
Advertisement