आरएसएस के 100 वर्ष पूरे, महसों में हिंदू सम्मेलन:बस्ती सदर मंडल ने किया आयोजन, भारी संख्या में लोग शामिल

1
Advertisement

बस्ती में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लालगंज थाना क्षेत्र के महसों में एक मंडल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। विजय प्रताप इंटर कॉलेज महसों के मैदान में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह सम्मेलन खण्ड बस्ती सदर महसों मंडल द्वारा आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाना था। सम्मेलन में जगदंबा शुक्ला, अंकित पांडे, अतुल पाल, मानवेंद्र त्रिपाठी और राम रक्षा सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम सफल रहा।

यहां भी पढ़े:  राजा उदय प्रताप सिंह बलिदान दिवस पर मेला:नगर बाजार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Advertisement