प्रधान जी के दावे-वादे: मिहिपुरवा ब्लॉक की अरगोरावा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mihinpurwa(Bahraich) News

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के मिहिपुरवा ब्लॉक की अरगोरावा पंचायत के प्रधान अजय वर्मा (बाबू) से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार, मेरा नाम अजय कुमार वर्मा है। मैं ग्राम प्रधान मोतीपुर, प्रधान संघ अध्यक्ष, मिरपुरवा विकास खंड मिहिपुरवा । आज मुझे प्रधान का कार्यकाल करते हुए लगभग साढ़े चार वर्ष हो चुके हैं, लगभग पांच वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस कार्यकाल में हमने जो सबसे अहम काम किया, वह मोतीपुर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी का समाधान था। आज तक बहुत सारे प्रधान आए और गए, लेकिन मोतीपुर की जल निकासी का कभी कोई समाधान नहीं कर पाया। तो सबसे पहले मैंने प्रधान बनने के बाद जल निकासी का काम किया। उसके बाद कई सड़कें, आरसीसी और इंटरलॉकिंग सड़कें, मानकर चलिए कि लगभग 30-40 सड़कें मैंने बनवाईं। लेकिन डेढ़ साल का कार्यकाल करने के बाद, यह नगर पंचायत हो गया, जिससे मेरे आंशिक क्षेत्र के 4300 वोट नगर पंचायत में चले गए। इसके बाद काम बहुत तेजी से हो रहा था, लेकिन अब बजट के अभाव के कारण थोड़ा काम धीमा हो गया है। मैंने जितना कार्य किया है, उतना कार्य पिछले 65 वर्षों में किसी प्रधान ने नहीं किया है। धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की ताजपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Balha(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement