श्रावस्ती में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने 289-भिनगा विधानसभा क्षेत्र में स्थित कई मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भिनगा के अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने यहां बूथ संख्या 170 से 177 तक का निरीक्षण करते हुए बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतीकरण से संबंधित सभी कार्यों को गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बीएलओ को नए पात्र मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूची में आवश्यक संशोधनों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ ऐप पर उपलब्ध ‘क्वालिटी चेक ऑफ इलेक्टर फोटो’ विकल्प का उपयोग कर मतदाताओं की फोटो की गुणवत्ता जांचने और त्रुटियों को सुधारने पर भी विशेष बल दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर उपस्थित बीएलओ से उनके अब तक के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और समय-सीमा का पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विशेष बूथ दिवस के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं को अभियान से जोड़ा जाए और उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे। जिला प्रशासन इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी और समीक्षा कर रहा है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया:विशेष बूथ दिवस...









































