हरपुर पकड़ी स्कूल में 580 मरीजों की निःशुल्क जांच: मनोकामना हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर में दी दवाएं और परामर्श – Harpur Pakri(Nichlaul) News

5
Advertisement

हरपुर पकड़ी के लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मनोकामना हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, गोरखपुर के अनुभवी चिकित्सकों ने इस शिविर में 580 मरीजों की जांच की। उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इनमें जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गला एवं मुख रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रो विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, स्किन रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल थे। मरीजों के लिए रक्तचाप, शुगर, ईसीजी, आंखों की जांच और फिजिकल असेसमेंट जैसे कई अन्य परीक्षण भी निःशुल्क किए गए। शिविर का उद्घाटन लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल के प्रबंधक पवन प्रजापति ने किया। उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर उन मरीजों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है जो चिकित्सकों तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. ओम वर्मा और डॉ. प्रीति वर्मा अपने स्टाफ के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। लिटिल स्टार एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या स्वेच्छा मद्धेशिया, अध्यापक मोहम्मद रईस अहमद, ओमप्रकाश भारती, विशाल, बेचई भारती, युवा समाजसेवी मनीष जायसवाल और विनोद गिरी सहित स्कूल के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
यहां भी पढ़े:  हरदत नगर गिरन्ट में घना कोहरा:ठंड बढ़ी, वाहनों की रफ्तार पर असर
Advertisement