ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल:हड़पुर जनकपुर में कड़ाके की ठंड के बीच मिली राहत

4
Advertisement

हड़पुर जनकपुर ग्राम पंचायत में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर ग्राम प्रधान इरशाद अहमद ने जरूरतमंद और असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ठंड के कठिन मौसम में गरीब, बुजुर्ग और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाना था। ग्राम प्रधान इरशाद अहमद के नेतृत्व में यह वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन और गांव के विभिन्न टोले-मोहल्लों में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान ने स्वयं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और उन्हें ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने का संदेश दिया। इरशाद अहमद ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व है कि सर्दी के मौसम में कोई भी ग्रामीण ठंड के कारण परेशान न हो। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों ने इस सहायता के लिए ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की पहल से उन्हें ठंड के मौसम में काफी राहत मिलती है। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सदस्य, स्थानीय गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कंबल वितरण को लेकर गांव में सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
यहां भी पढ़े:  गिलौला में ओएसआर पोर्टल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न:ग्राम सभाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया
Advertisement