मोहन लाल पुरवा में नाली नहीं:सड़क पर गंदा पानी जमा, गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा; ग्रामीण परेशान

2
Advertisement

श्रावस्ती के विकासखंड हरदत्त नगर गिरंट स्थित मोहन लाल पुरवा में नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण गांव की सड़क पर लगातार पानी और कीचड़ जमा हो रहा है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जमा गंदे पानी से दुर्गंध फैल रही है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो गया है। इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, घरों से निकलने वाला पानी सीधे सड़क पर फैल जाता है। इससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में कठिनाई होती है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं। स्थानीय निवासियों मोहन राम, राम जानकी प्रसाद, बृखलाल और अमृत लाल ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। हालांकि, अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली का निर्माण कराने और सड़क से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर के युवक की मुंबई में मौत:लिफ्ट गिरने से हुआ हादसा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Advertisement