रामनगर सेमरा नानपारा नवाबगंज के चौगड़वा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 53 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सद्दाम हुसैन ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार व दवाएं प्रदान कीं। डॉ. सद्दाम हुसैन के अनुसार, जांच किए गए मरीजों में सांस फूलने, बच्चों में खुजली, पंजर चलने, निमोनिया, डायरिया और बुखार के मामले शामिल थे। महिलाओं और बच्चों की भी विशेष जांच की गई, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया। इस अवसर पर महेश वर्मा, फार्मासिस्ट धर्मराज वर्मा और सोनू त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।
जन आरोग्य मेले में 53 मरीजों की जांच: रामनगर सेमरा के चौगड़वा में हुआ आयोजन, मिला उपचार – Ramnagar Semra(Nanpara) News
रामनगर सेमरा नानपारा नवाबगंज के चौगड़वा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 53 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सद्दाम हुसैन ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार व दवाएं प्रदान कीं। डॉ. सद्दाम हुसैन के अनुसार, जांच किए गए मरीजों में सांस फूलने, बच्चों में खुजली, पंजर चलने, निमोनिया, डायरिया और बुखार के मामले शामिल थे। महिलाओं और बच्चों की भी विशेष जांच की गई, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया। इस अवसर पर महेश वर्मा, फार्मासिस्ट धर्मराज वर्मा और सोनू त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।






































