बनकटी विकासखंड की थरौली ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी से जलापूर्ति ठप है। इसके कारण ग्रामीण कई वर्षों से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। बस्ती-महुली मार्ग पर स्थित इस ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण कई साल पहले हुआ था। घरों में नल कनेक्शन भी दिए गए, लेकिन तब से लेकर आज तक इन टोटियों से पानी नहीं आया है। सभी टोटियां सूखी पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मनीष का कहना है कि जल आपूर्ति न होने के कारण उन्हें मजबूरी में दूषित जल का सेवन करना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। चैतू ने बताया कि कई वर्षों से टोटियां लगे हैं, पर पानी नहीं आया। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मनोज कुमार, जितेंद्र ने कहा कि सरकार की यह योजना ग्राम पंचायत में कागजों पर तो है, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कमलेश ने पानी की मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर गहरा असंतोष है।









































