महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित रोहिन नदी के बांध पर डिवाइडर न होने से बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग रानीपुर, समरधीरा, खालिकगढ़ होते हुए महाराजगंज जनपद तक पहुंचता है। ठंड और कोहरे के मौसम में यह आशंका और बढ़ गई है। ग्राम पंचायत खालिकगढ़ टोला आराजी सुबाइन और मांगरहिया बाजार के बीच से रोहिन नदी बहती है। पूर्व में इस नदी के बांध पर भारी कटान हुई थी, जिसकी मरम्मत सिंचाई विभाग खंड दो द्वारा पत्थरों से की गई थी। हालांकि, मरम्मत के बाद डिवाइडर लगाना छोड़ दिया गया, जिससे सड़क पर सुरक्षा की कमी बनी हुई है। यह मार्ग न केवल जिला मुख्यालय तक पहुंचने का एक छोटा रास्ता है, बल्कि खालिकगढ़, रानीपुर मझार, गौहरपुर, रजापुर, मठिया ईदू, समरधीरा और रानीपुर हाईवे सहित दर्जनों गांवों के लिए भी मुख्य संपर्क मार्ग है। ऐसे में रोहिन नदी की गहरी खाई राहगीरों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। स्थानीय लोगों ने इस स्थान पर पहले भी एक ट्रक के अनियंत्रित होकर नदी के दूसरी तरफ गिरने की घटना का जिक्र किया। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद साहनी, संतोष साहनी, रमेश पासवान, नरेश चौहान और सोनू सहित स्थानीय निवासियों ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल रिफ्लेक्टर डिवाइडर लगवाने की मांग की है।
रोहिन नदी बांध पर डिवाइडर नहीं, हादसे का खतरा: महाराजगंज को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर कोहरे में बढ़ सकती है दुर्घटना की आशंका – Ekma(Nautanwa) News
महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित रोहिन नदी के बांध पर डिवाइडर न होने से बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग रानीपुर, समरधीरा, खालिकगढ़ होते हुए महाराजगंज जनपद तक पहुंचता है। ठंड और कोहरे के मौसम में यह आशंका और बढ़ गई है। ग्राम पंचायत खालिकगढ़ टोला आराजी सुबाइन और मांगरहिया बाजार के बीच से रोहिन नदी बहती है। पूर्व में इस नदी के बांध पर भारी कटान हुई थी, जिसकी मरम्मत सिंचाई विभाग खंड दो द्वारा पत्थरों से की गई थी। हालांकि, मरम्मत के बाद डिवाइडर लगाना छोड़ दिया गया, जिससे सड़क पर सुरक्षा की कमी बनी हुई है। यह मार्ग न केवल जिला मुख्यालय तक पहुंचने का एक छोटा रास्ता है, बल्कि खालिकगढ़, रानीपुर मझार, गौहरपुर, रजापुर, मठिया ईदू, समरधीरा और रानीपुर हाईवे सहित दर्जनों गांवों के लिए भी मुख्य संपर्क मार्ग है। ऐसे में रोहिन नदी की गहरी खाई राहगीरों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। स्थानीय लोगों ने इस स्थान पर पहले भी एक ट्रक के अनियंत्रित होकर नदी के दूसरी तरफ गिरने की घटना का जिक्र किया। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद साहनी, संतोष साहनी, रमेश पासवान, नरेश चौहान और सोनू सहित स्थानीय निवासियों ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल रिफ्लेक्टर डिवाइडर लगवाने की मांग की है।









































