श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में अस्पताल को जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों पानी और कीचड़ से पूरी तरह खराब हो गया है। इस कारण आवागमन लगभग ठप हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर लगातार पानी भरे रहने से कीचड़ की मोटी परत जम गई है। वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है, जिससे एंबुलेंस, बाइक और साइकिलें अक्सर फिसलकर कीचड़ में फंस जाती हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वे समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, जिससे गंभीर मरीजों की जान को खतरा उत्पन्न हो रहा है। ड्यूटी पर आने-जाने वाले पुलिसकर्मियों को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। फिसलन और गड्ढों के कारण उन्हें घंटों पैदल चलने को मजबूर होना पड़ता है, खासकर बरसात के बाद स्थिति और भी बदतर हो जाती है। इसके अतिरिक्त, किसानों को कॉपरेटिव सोसाइटी से खाद और बीज लाने में भी भारी दिक्कतें आ रही हैं। ट्रैक्टर और अन्य कृषि वाहन कीचड़ में धंस जाते हैं, जिससे खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।








































