जमौता-मनोहरापुर मार्ग जर्जर, राहगीर परेशान:एक किलोमीटर सड़क पर चलना मुश्किल, ग्रामीण मरम्मत की मांग कर रहे

5
Advertisement

डुमरियागंज विकास खंड के जमौता से मनोहरापुर जाने वाला लगभग एक किलोमीटर लंबा ग्रामीण संपर्क मार्ग जर्जर हालत में है। इस बदहाल सड़क के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और टूट-फूट होने से साइकिल और बाइक सवारों को विशेष दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर आए दिन कोई न कोई व्यक्ति चोटिल होता रहता है। जमौता गांव के निवासियों के लिए बेवा जाने का यह मुख्य मार्ग है। सड़क की खराब स्थिति के कारण लोग इस रास्ते से गुजरने में कतराते हैं, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। गांव के राम नरेश, जमील अहमद, इंतेज़ार, मुस्ताक, राधे श्याम, परसू राम और महेश सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से इस महत्वपूर्ण सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  निचलौल में कड़ाके की ठंड, तापमान 7 डिग्री पहुंचा: गलन से जनजीवन हुआ प्रभावित - Nichlaul News
Advertisement