बस्ती में छिनैती का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, नकदी और बाइक बरामद की

4
Advertisement

जनपद की कलवारी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनरहा के पास हुई छिनैती की घटना में शामिल दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटा गया मोबाइल, बैग, नकदी और वारदात में इस्तेमाल अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह घटना बीते 24 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे हुई थी। एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से मोबाइल दुकान का सामान लेकर लौट रहा था, तभी बनरहा अस्पताल के पास पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसका बैग और मोबाइल छीन लिया। छीने गए बैग में बैंक पासबुक, एटीएम, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल रिपेयरिंग का सामान था। इस संबंध में थाना कलवारी में मु.अ.सं. 238/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार, 11 जनवरी 2026 को तुकौलिया मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अभिषेक पाठक (निवासी रौहलिया, थाना नगर) और सुरेंद्र पाण्डेय (निवासी संडवलिया, थाना दुबौलिया) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी कमलेश चौधरी के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया एक विवो (VIVO) मोबाइल, एक पिट्ठू बैग, घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक (UP51 AE 5551) और 400 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक पाठक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें पॉक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। सुरेंद्र पाण्डेय पर भी पूर्व में कई धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अब इनके तीसरे फरार साथी कमलेश चौधरी की तलाश कर रही है। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी विकास यादव, चौकी प्रभारी गायघाट राकेश कुमार मिश्र और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यहां भी पढ़े:  कटोरवा में अधूरी पानी टंकी बनी गौशाला: दो साल से काम ठप, करोड़ों की लागत से बनी टंकी का लाभ नहीं - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement