पचपेड़वा में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह:इमिलिया कोड़र में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भव्य आयोजन

3
Advertisement

बलरामपुर के विकास खंड पचपेड़वा क्षेत्र स्थित दीनदयाल शोध संस्थान महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज, इमिलिया कोड़र में स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम और नैतिक मूल्यों का संचार करना था। समारोह का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत की आत्मा और युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने स्वामी जी के प्रसिद्ध उद्घोष “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” का उल्लेख किया, जिसे उन्होंने युवाओं के लिए मार्गदर्शक मंत्र बताया। प्रधानाचार्य शुक्ला ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की महानता को विश्व मंच पर स्थापित कर भारत को गौरव दिलाया। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मबल, चरित्र निर्माण और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में अध्यापकों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और शिकागो धर्म संसद में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण पर प्रकाश डाला। स्कूली बच्चों ने भी भाषण, कविता और प्रेरक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी जी के आदर्शों को प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आशुतोष शुक्ला ने सभी अतिथियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: लक्ष्मीपुर ब्लॉक की जंगल गुलहरिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Lakshmipur(Maharajganj) News
Advertisement