बहराइच में स्वामी विवेकानंद जयंती पर छात्र सम्मेलन: बहराइच के सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ कार्यक्रम – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर में एक छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ। विद्यालय के पूर्व छात्र परमार्थ सेन चौधरी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। अतिथियों का तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया गया, जबकि व्यवस्था प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता ने उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी (MBBS, MS) ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के दिनों को याद किया। इस अवसर पर जिला कार्यवाह भूपेंद्र, अध्यापक अम्बरीश शुक्ल और प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वृत्त नीरज कुमार शुक्ल द्वारा प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आलोक कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश मिश्र, राजेंद्र कुमार मिश्र, जितेंद्र बाजपेई, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, राजकुमार चौधरी, विजय अवस्थी, संजीव यादव, सोनम तिवारी, अविनाश सिंह, कौशल त्रिपाठी, प्रीति सिंह और लक्ष्मी पाण्डेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  महुआडाबर मजार पर सामुदायिक शौचालय बदहाल:श्रद्धालुओं को खुले में शौच के लिए होना पड़ रहा मजबूर
Advertisement