दुबौलिया, बस्ती। समाज में हिंदू एकता को मजबूत करने और सनातन संस्कृति के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को दुबौलिया बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के परिसर में एक विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचार प्रमुख सुशील ने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब हिन्दू समाज जागरूक, संगठित और सक्रिय रहेगा। सुशील ने आगे कहा कि हिंदुत्व किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता, सहिष्णुता और सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने समाज को अपनी जड़ों से जुड़कर आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ‘पंच परिवर्तन’ के तहत समाज में समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवनयापन, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। सुशील ने बताया कि सामाजिक समरसता को जीवन में अपनाना आवश्यक है। हमें जाति, वर्ग, भाषा और क्षेत्र के भेद मिटाकर समाज में समरसता फैलानी चाहिए। नागरिक कर्तव्य के तहत स्वच्छता, अनुशासन और सेवा को जीवन शैली बनाने का आह्वान किया गया, ताकि सभी सजग, जिम्मेदार और कर्मनिष्ठ नागरिक बन सकें। कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत, उन्होंने संस्कार, संवाद और स्नेह से परिवार को प्रेरणा और एकता का केंद्र बनाने की बात कही। उन्होंने प्रतिदिन कुछ समय परिवार के साथ मिलकर चिंतन और संवाद करने का सुझाव दिया। इस विराट हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता जगन्नाथ वर्मा ने की, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह प्रमोद ने इसका संचालन किया।
Home उत्तर प्रदेश दुबौलिया में हिंदू सम्मेलन में जुटी सैकड़ों की भीड़:एकता, सनातन संस्कृति संरक्षण...








































