प्रधान जी के दावे-वादे:सिरसिया ब्लॉक की सिरसिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के सिरसिया ब्लॉक की सिरसिया पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि राम अक्षयबर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

नमस्कार दोस्तों। मैं प्रधान राम अक्षयबर, प्रतिनिधि, बिशुनपुर रामनगर, विकास खंड सिरसिया, श्रावस्ती से। सरकार द्वारा जो पैसा प्राप्त हुआ है, उसे मैंने नाली, खड़ंजा, आरसीसी और शौचालय जैसे विकास कार्यों पर खर्च किया है। यदि भविष्य में जनता मुझे सेवा का अवसर फिर से देगी, तो मैं फिर से कार्य करवाऊँगा।

यहां भी पढ़े:  मनिकापुर टोला में हैंडपंप महीनों से खराब: मरम्मत पर 1.44 लाख खर्च, फिर भी सूखा - Nautanwa(Nautanwa) News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement