महराजगंज में चोरी के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार: चोरी की दो बाइक बरामद, आरोपियों को भेजा जेल – Maharajganj News

3
Advertisement

महराजगंज के नौतनवा थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। यह कार्रवाई 12 जनवरी 2026 की तड़के मुखबिर की सूचना पर की गई। थाना नौतनवा पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो वांछित अभियुक्त एसएसबी रोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी रोड, थाना नौतनवा क्षेत्र से सुबह करीब 4:25 बजे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मिथलेश कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय नरसिंह गौतम, निवासी ग्राम हरगांवा, थाना निचलौल, आदित्य मद्धेशिया पुत्र घनश्याम मद्धेशिया, निवासी वार्ड नंबर-10, आजाद नगर, थाना निचलौल के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों की आयु 30 साल बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (संख्या UP 56 AS 8633) तथा एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, बिना नंबर प्लेट (चेसिस नंबर MBLHAW229PHJ72024) बरामद की है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी और अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नौतनवा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
यहां भी पढ़े:  कटोरवा में अधूरी पानी टंकी बनी गौशाला: दो साल से काम ठप, करोड़ों की लागत से बनी टंकी का लाभ नहीं - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement