बलरामपुर में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने की पहल:आयुष, होम्योपैथी और स्वास्थ्य विभाग मिलकर करेंगे काम

2
Advertisement

बलरामपुर में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने एक नई पहल की है। अब जिले में आयुष, होम्योपैथी और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे। इस पहल के तहत तीनों विभागों को एक साझा मंच पर लाया गया है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना है। जिलाधिकारी ने आयुष और होम्योपैथी चिकित्सकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, रोगों की स्क्रीनिंग और मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जैसे अभियानों में आयुष और होम्योपैथी चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होगी। जनपद में हर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष और होम्योपैथी चिकित्सक अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। इससे लोगों को एक ही स्थान पर एलोपैथी, आयुष और होम्योपैथी तीनों तरह के उपचार का लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि ओपीडी में आने वाले जिन मरीजों को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी है, उनकी तत्काल बलगम जांच, एक्स-रे और सैंपल कलेक्शन कराया जाए। इसका उद्देश्य टीबी की समय पर पहचान कर इलाज शुरू करना है। जिले की सभी स्वास्थ्य और न्यूट्रीशन समिति की बैठकों में अब आयुष और होम्योपैथी विभाग की सहभागिता अनिवार्य होगी। इससे योजनाओं की समीक्षा, निगरानी और कार्ययोजना में बेहतर तालमेल स्थापित हो सकेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर आयोजित स्वास्थ्य सत्रों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा। सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के संपर्क में रहकर सेवाओं को प्रभावी बनाएंगे। रोगों की स्क्रीनिंग, जांच और जन जागरूकता कार्यक्रमों में भी विभागीय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस समन्वित मॉडल से कार्यों की दोहराव समाप्त होगी और आमजन को गुणवत्तापूर्ण उपचार, समय पर परामर्श तथा भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
यहां भी पढ़े:  नौतनवा सीएचसी में बाहर की दवा, जांच लिखने के आरोप: मरीजों को हो रही परेशानी, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement