प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की सिदरखी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लॉक की सिदरखी पंचायत के प्रधान राघव सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि राघव सिंह ग्राम पंचायत सिदरखी विकास खंड कैसरगंज जनपत बहराइच, 2021 में दुबारा निर्वाचित हुआ था मैंने अपने ग्राम में विकास कार्य जैसे इंटर लाकिंग, सी-सी, पुलहिया, स्कूल में इंटर लाकिंग, शौचालय, स्कूलों का किचन, पूरे गांव में लाइट, और पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया है, और मैं जनता से ये वादा करता हूँ की 2026 का कार्य काल अगर जनता ने मुझे दिया तो जो अधूरे कार्य रह गए हैं, उसको पूर्ण कराया जाएगा। जनता ने मुझे दो बार चुनाव ज़िताया है, इसके लिए हाथ जोड़ उनको प्रणाम करता हूँ, उनका धन्यवाद करता हूँ उनका अभार करता हूँ, इसी के साथ ज्यादा कुछ न कहकर सारे जनता जनार्दन को प्रणाम करता हूँ अपनी बात को जनता तक पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप को धन्यवाद करता हूं डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में ठंड का प्रकोप:कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे
Advertisement