श्रावस्ती जनपद के विकासखंड जमुनहा अंतर्गत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बीरगंज में श्रावस्ती संभाग के संभाग निरीक्षक कैलाश चंद्र वर्मा का आगमन हुआ। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख गिलौला शिव कुमार और जमुनहा श्रावस्ती के प्रधानाचार्य साबित राम मौर्या भी उपस्थित रहे। विद्यालय आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात संभाग निरीक्षक कैलाश चंद्र वर्मा ने विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीराम एवं आचार्य सौम्या से विद्यालय के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान विद्यालय की वर्तमान स्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, छात्र संख्या, अनुशासन, संस्कार आधारित शिक्षा तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। संभाग निरीक्षक ने विद्यालय विकास हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आचार्यों को निरंतर परिश्रम एवं समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन को विद्यालय के लिए प्रेरणादायी बताया।
Home उत्तर प्रदेश सरस्वती शिशु मंदिर बीरगंज में संभाग निरीक्षक का आगमन:शैक्षिक, भौतिक एवं सांस्कृतिक...








































