बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के केवलपुर गांव में कम राशन मिलने और कोटेदार द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोप में कार्ड धारकों ने प्रदर्शन किया। कार्ड धारकों और कोटेदार दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना सोमवार को विकासखंड रिसिया के केवलपुर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण के दौरान हुई। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार शकील प्रति यूनिट 5 किलो के बजाय 4 किलो राशन दे रहा था। जब कार्ड धारकों ने इसका विरोध किया, तो कोटेदार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया। मोबिन खां, मोहम्मद खां, महमूद खां, छंगा खां, ननकऊ यादव, रंजन, इमरान और जमाल सहित कई कार्ड धारकों ने नवाबगंज थाने में कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कम राशन देने के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में रिसिया के पूर्ति निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
कम राशन मिलने पर कार्ड धारकों का प्रदर्शन: केवलपुर में कोटेदार पर अभद्रता का आरोप, थाने में शिकायत – Mirjapur Tilak(Nanpara) News
बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के केवलपुर गांव में कम राशन मिलने और कोटेदार द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोप में कार्ड धारकों ने प्रदर्शन किया। कार्ड धारकों और कोटेदार दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना सोमवार को विकासखंड रिसिया के केवलपुर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण के दौरान हुई। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार शकील प्रति यूनिट 5 किलो के बजाय 4 किलो राशन दे रहा था। जब कार्ड धारकों ने इसका विरोध किया, तो कोटेदार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया। मोबिन खां, मोहम्मद खां, महमूद खां, छंगा खां, ननकऊ यादव, रंजन, इमरान और जमाल सहित कई कार्ड धारकों ने नवाबगंज थाने में कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कम राशन देने के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में रिसिया के पूर्ति निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।








































