डुमरियागंज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित:छात्रों को नशामुक्ति, कानून और कुरीतियों पर किया जागरूक

5
Advertisement

तहसील डुमरियागंज प्रशासन द्वारा सोमवार को बैदौलागढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशामुक्त समाज के प्रति जागरूक करना, कानून की जानकारी देना और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संदेश देना था। शिविर की अध्यक्षता नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य गौरी शंकर त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर एनसीबी की ‘जीवन को हां कहें, नशे को ना कहें’ ई-प्रतिज्ञा पहल के तहत आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को ड्रग्स के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों और शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और नशा उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में मनीष यादव ने बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006 की जानकारी दी। पीएलवी अंकुर कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। पीएलवी स्वाती श्रीवास्तव ने विभिन्न राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर जैसे 1933, 14446, 15100, 1090, 1098 और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर न्याय लिपिक उदयभान, लेखपाल देवेंद्र कुमार राठौर, अभिषेक, विनय, अभिषेक यादव, कुलदीप, शिवम, दिनेश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बहेरिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा:स्वामी आलोकानंद शास्त्री ने बताया सत्संग का महत्व
Advertisement