श्रीदत्तगंज स्थित कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गुलरहा के मजरा बरगदही में सोमवार को एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। यह शव गांव के उत्तर दिशा में गन्ने के खेत में लगे पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था। सूचना मिलने पर कोतवाली उतरौला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान राजू वर्मा (22) पुत्र संतराम वर्मा के रूप में हुई है, जो गुलरहा मजरा बरगदही का निवासी था। मृतक के भाई गणेश वर्मा ने बताया कि राजू गैड़हिया स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक था। वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की भी तैयारी कर रहा था और पढ़ाई में होशियार था। हाल ही में उसने पीईटी परीक्षा में 79.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। परिजनों के अनुसार, राजू को पूरा विश्वास था कि इस बार उसका चयन यूपी एसआई में हो जाएगा। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक का शव पेड़ से लटका मिला:बरगदही में यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था मृतक
श्रीदत्तगंज स्थित कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गुलरहा के मजरा बरगदही में सोमवार को एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। यह शव गांव के उत्तर दिशा में गन्ने के खेत में लगे पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था। सूचना मिलने पर कोतवाली उतरौला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान राजू वर्मा (22) पुत्र संतराम वर्मा के रूप में हुई है, जो गुलरहा मजरा बरगदही का निवासी था। मृतक के भाई गणेश वर्मा ने बताया कि राजू गैड़हिया स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक था। वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की भी तैयारी कर रहा था और पढ़ाई में होशियार था। हाल ही में उसने पीईटी परीक्षा में 79.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। परिजनों के अनुसार, राजू को पूरा विश्वास था कि इस बार उसका चयन यूपी एसआई में हो जाएगा। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।







































