श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जमुनहा–बहराइच मार्ग पर एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा निवासी पहलवान सोनी (पुत्र नन्हू सोनी) जमुनहा–बहराइच मार्ग पर स्थित शिकारी कुट्टी के पास पैदल चल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल पहलवान सोनी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मल्हीपुर ले गए। सीएचसी मल्हीपुर में तैनात डॉक्टर खुर्शीद अहमद खान ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पहलवान सोनी को आगे के बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।







































