बृजमनगंज नगर पंचायत में चल रहे बीपीएल क्रिकेट कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले गए। इन मैचों में जमुनाहिया और बेलवादानी की टीमों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जमुनाहिया ने सुगही को 37 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का पहला मुकाबला जमुनाहिया और कोल्हुई के बीच खेला गया। जमुनाहिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 131 रन बनाए। जवाब में कोल्हुई की टीम 86 रन ही बना सकी, जिससे जमुनाहिया ने यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच बेलवादानी और बंजरहा के बीच हुआ। बंजरहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेलवादानी ने 74 रन बनाकर यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। तीसरा क्वार्टरफाइनल मैच सुगही और जमुनाहिया के बीच खेला गया। जमुनाहिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में जमुनाहिया के शेरू सिंह और जालंधर ने कुल 21 छक्के लगाए। जवाब में सुगही की टीम 121 रन ही बना सकी। इस प्रकार जमुनाहिया ने यह मुकाबला 37 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। इन मुकाबलों के दौरान अभिलाष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल और अमन कसौधन सहित कई अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही।
बृजमनगंज बीपीएल क्रिकेट कप: जमुनाहिया सेमीफाइनल में, 37 रनों से जीता मुकाबला – Brijmanganj(Maharajganj) News
बृजमनगंज नगर पंचायत में चल रहे बीपीएल क्रिकेट कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले गए। इन मैचों में जमुनाहिया और बेलवादानी की टीमों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जमुनाहिया ने सुगही को 37 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का पहला मुकाबला जमुनाहिया और कोल्हुई के बीच खेला गया। जमुनाहिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 131 रन बनाए। जवाब में कोल्हुई की टीम 86 रन ही बना सकी, जिससे जमुनाहिया ने यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच बेलवादानी और बंजरहा के बीच हुआ। बंजरहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेलवादानी ने 74 रन बनाकर यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। तीसरा क्वार्टरफाइनल मैच सुगही और जमुनाहिया के बीच खेला गया। जमुनाहिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में जमुनाहिया के शेरू सिंह और जालंधर ने कुल 21 छक्के लगाए। जवाब में सुगही की टीम 121 रन ही बना सकी। इस प्रकार जमुनाहिया ने यह मुकाबला 37 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। इन मुकाबलों के दौरान अभिलाष जायसवाल, बंटी मद्धेशिया, आकर्ष जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल और अमन कसौधन सहित कई अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही।







































