आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 16 जनवरी से करेंगी आमरण अनशन: राज्य कर्मचारी दर्जा समेत 17 सूत्रीय मांगों पर प्रदर्शन – Shivpur(Bahraich) News

2
Advertisement

बहराइच में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 16 जनवरी से जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करने की घोषणा की है। सोमवार को शिवपुर ब्लॉक सभागार कक्ष में संयुक्त कर्मचारी संगठन के बैनर तले एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिवपुर आंगनवाड़ी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष किरन मिश्रा ने की। इसमें जिला संरक्षक हरिकेश बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष सुनीता आर्या और जिला मंत्री शराफत अंसारी भी शामिल हुए। जिला संरक्षक हरिकेश बहादुर सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से संगठित रहने और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य कर्मचारी का दर्जा हासिल करने के लिए लड़ाई जारी रखने पर जोर दिया। सिंह ने फेस कैप्चरिंग का विरोध करने और मोबाइल रिचार्ज की मांग सहित अन्य कई मुद्दों पर 16 जनवरी से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सुनीता आर्या ने बताया कि विभाग के अलावा सौंपे गए अन्य कार्यों को कतई न करें। उन्होंने शासकीय कर्मचारी का दर्जा, मानदेय में वृद्धि, सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी, मोबाइल और मोबाइल रिचार्ज सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन आयोजित करने की बात कही। जिला मंत्री शराफत अंसारी ने भी बैठक को संबोधित किया। ब्लॉक अध्यक्ष किरण मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्र की तमाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
यहां भी पढ़े:  लक्ष्मीपुर में कल सामूहिक विवाह समारोह: 400 जोड़ों का होगा विवाह, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी - Ekma(Nautanwa) News
Advertisement