नानपारा में सड़क किनारे मिला शव: नशे में युवक धुत था, पत्नी भी छोड़कर मायके चली गई थी – Nanpara Dehati(Nanpara) News

3
Advertisement

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक की अत्यधिक नशे के कारण मौत हो गई। सोमवार शाम उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना सोमवार लगभग 4 बजे की है। ईंटहा के मौजा तिवारीपुरवा निवासी पेशकार पुत्र कृपाल सड़क किनारे नशे की हालत में लेटा हुआ था। वह घंटों तक हाथ-पैर चलाता रहा। स्थानीय लोग पेशकार की नशे की आदत से वाकिफ थे, इसलिए उन्होंने उसे पड़ा रहने दिया। घंटों बाद जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो लोगों ने पास जाकर देखा और उसकी मौत की आशंका पर नानपारा कोतवाली को सूचित किया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जंगली नाथ राम प्रवेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और पेशकार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि पेशकार कोई काम-काज नहीं करता था और दिन-रात 10-20 रुपए इकट्ठा कर शराब पीता था। उसकी इस आदत के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। काम न होने पर वह लोगों के घरों से खाना मांगकर खा लेता था। पेशकार की मां का कुछ महीने पहले देहांत हो चुका था, और उसके पिता पंजाब में नौकरी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि अस्पताल में ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  हल्लौर में इमाम हसन का दस्तरखान आयोजित:अकीदतमंदों ने धार्मिक आस्था से मांगी मुरादें
Advertisement