श्रावस्ती में पुलिस का अतिक्रमण पर एक्शन:एसपी के निर्देश पर गिरन्ट कस्बे में सड़कें अवरोध मुक्त कराई गईं

3
Advertisement

श्रावस्ती में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आमजन को सुरक्षित आवागमन प्रदान करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जिले भर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, 12 जनवरी 2026 को थाना हरदत्त नगर गिरन्ट की पुलिस टीम ने कस्बा गिरन्ट में पैदल गश्त कर सघन अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध रूप से खड़े ठेले, हाथ ठेले तथा अन्य वाहनों को हटाया गया। पुलिस ने दुकानदारों और ठेला संचालकों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान जनहित में चलाया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। पुलिस प्रशासन ने बताया कि यह अभियान किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिले की सभी प्रमुख सड़कों को सुरक्षित, सुगम और अवरोध मुक्त बनाने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन का मानना है कि नागरिकों के सहयोग से ही अतिक्रमण मुक्त सड़कें संभव हैं, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी न हो और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनी रहे।

यहां भी पढ़े:  कार-ट्रक की भीषण टक्कर:हर्रैया में स्टेट बैंक भदावल के पास बड़ा हादसा टला
Advertisement