बस्ती। पुलिस चौकी हड़िया क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे पर सोमवार देर शाम एक कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकी प्रभारी हड़िया संजय कुमार ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यह दुर्घटना पॉलिटेक्निक चौराहे पर लखनऊ से गोरखपुर लेन पर हुई। ब्रेजा कार चालक की पहचान गोरखपुर के दिलपुर थाना कोतवाली कैंट निवासी कार्तिक मिश्रा पुत्र नरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। कार में हर्ष पुत्र गिरधर गोपाल श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव पुत्री गिरधर गोपाल श्रीवास्तव और बीना श्रीवास्तव पत्नी गिरधर गोपाल श्रीवास्तव भी सवार थे। ये सभी जनप्रिय बिहार कॉलोनी, अली नगर, थाना कैंट कोतवाली, गोरखपुर के निवासी हैं और गोरखपुर जा रहे थे। कार की टक्कर से पिपराचंद्रपति, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकी प्रभारी संजय कुमार और एक्शन मोबाइल टू टीम ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी और उनसे जिला अस्पताल पहुंचने की अपील की।







































