इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी की संयुक्त गश्त:श्रावस्ती में अवैध गतिविधियों पर निगरानी, सुरक्षा मजबूत

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त गश्त की जा रही है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई, ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे। इसी कड़ी में, थाना मल्हीपुर क्षेत्र की चौकी असनहरिया के अंतर्गत सीमावर्ती गांव शंकर नगर कोटिया में मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी की टीम ने गश्त की। इसके अतिरिक्त, थाना सिरसिया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इंडो-नेपाल के सुईया बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीमा क्षेत्र से आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी गई और संदिग्ध गतिविधियों की गहन निगरानी की गई। इस संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसका लक्ष्य तस्करी, घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना तथा स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना भी है। पुलिस और एसएसबी की निरंतर उपस्थिति से सीमा क्षेत्र में सतर्कता और निगरानी अधिक प्रभावी हुई है। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी या डायल 112 पर सूचित करें। इससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी और किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सकेगा।

यहां भी पढ़े:  इकौना में स्कूल मार्ग जर्जर:आवागमन में राहगीरों को परेशानी, बुजुर्गों और बच्चे हो रहे चोटिल
Advertisement