महराजगंज बस स्टैंड पर ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’: रोडवेज चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से हुई जांच – Mithaura(Maharajganj) News

5
Advertisement

महराजगंज बस स्टैंड पर 12 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस ने ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’ चलाया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने किया। अभियान के दौरान, बस स्टैंड पर मौजूद रोडवेज बस चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से शराब सेवन की जांच की गई। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी चालक नशे की हालत में वाहन का संचालन न कर रहा हो। जांच के दौरान, सभी चालकों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि शराब या किसी भी मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि इससे यात्रियों और आम जनता की जान को भी गंभीर खतरा होता है। यातायात प्रभारी ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने चालकों को समझाया कि उनकी छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस अभियान से बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा। यातायात पुलिस ऐसे अभियान समय-समय पर चलाकर सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है, ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
यहां भी पढ़े:  मतपेटिका खराब करने के आरोप में तीन दोषी:बलरामपुर कोर्ट ने जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई, 3500 रुपए अर्थदंड लगाया
Advertisement