बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के खुटहना गांव निवासी रामललित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को वह किसी काम से गनेशपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और चारों तरफ से घेर लिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसे जातिसूचक गालियां दीं और फिर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। रामललित का कहना है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे चप्पल पर थूककर चाटने के लिए मजबूर किया, जिससे उसे गहरा अपमान झेलना पड़ा। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि दबंगों ने थाने में शिकायत करने पर उसके और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद रामललित ने वाल्टरगंज थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी और न्याय के साथ-साथ सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि वह और उसका परिवार डरे हुए हैं। इस संबंध में वाल्टरगंज थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि युवक द्वारा दी गई तहरीर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला मारपीट के एक पुराने विवाद में क्रॉस केस दर्ज कराने की साजिश भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।







































