महराजगंज के बैजौली में निःशुल्क चिकित्सा शिविर: 200 से अधिक ग्रामीणों का हुआ मुफ्त इलाज – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

2
Advertisement

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजौली में सोमवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सरवर खान द्वारा आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं प्रदान की गईं। इस शिविर में लखनऊ के चिकित्सक डॉ. जमील अहमद और डॉ. इकबाल अहमद ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित ग्रामीणों की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। सरवर खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए वे नियमित रूप से ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित करते रहेंगे। उनका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “समाज की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और इसे हर किसी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।” ग्रामीणों ने डॉक्टरों की विशेषज्ञता और सरवर खान की समाजसेवा की भावना की सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को अपने लिए ‘वरदान’ बताया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। यह शिविर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर अशफाक हुसैन खान, मौलाना सलीमुल्लाह खान, इब्राहिम, जमीलुल कमर सिद्दिकी, विनय, मंदीप, नौरतन यादव, बलिराम यादव, शफीकुर्रहमान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के बढ़नी में दिखा अजगर:तालाब के पास ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Advertisement