एसएसबी जवानों ने तीर्थयात्री की जान बचाई:कोयलाबास चेकपोस्ट पर बेहोश हुए व्यक्ति को दी प्राथमिक सहायता

3
Advertisement

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 09वीं वाहिनी, बलरामपुर के कोयलाबास सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक तीर्थयात्री की जान बचाई। जरवा कोयलाबास चेकपोस्ट पर बेहोश हुए तीर्थयात्री को जवानों ने तत्काल प्राथमिक सहायता प्रदान की। श्रावस्ती जनपद निवासी प्रभुनाथ बड़े लाल अपने परिवार के साथ प्रभुनाथ मेला दर्शन के लिए नेपाल जा रहे थे। यात्रा के दौरान जरवा कोयलाबास चेकपोस्ट के पास उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गिरकर बेहोश हो गए। ड्यूटी पर तैनात सीमा चौकी कोयलाबास के जवानों ने यह देखते ही तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तीर्थयात्री को फर्स्ट एड दिया और उनके होश में आने तक लगातार उनकी देखभाल की। तीर्थयात्री की स्थिति सामान्य होने के बाद, उन्हें सुरक्षित उनके परिवार को सौंप दिया गया। एसएसबी के जवान सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय सेवाओं के लिए भी तत्पर रहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर उनके सेवाभाव और सजगता को प्रदर्शित किया है।
यहां भी पढ़े:  टीकाकरण और प्रसव पूर्व जांचों के फायदे बताए गए:बेवा में सीएचसी अधीक्षक ने बताय- संस्थागत प्रसव से मां-बच्चा सुरक्षित
Advertisement