रुपईडीहा-नेपालगंज ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेनों का संचालन जल्द: भारतीय रेलवे की टीम ने तकनीकी, परीक्षण का काम पूरा – Sahjana(Nanpara) News

4
Advertisement

रुपईडीहा (बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा-नेपालगंज रोड ब्रॉडगेज रेल सेक्शन पर जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है। शुक्रवार को भारतीय रेलवे की एक उच्च स्तरीय तकनीकी टीम ने निरीक्षण यान के माध्यम से इस रूट का व्यापक तकनीकी और सुरक्षा परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रॉडगेज ट्रैक, ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम (OHE), सिग्नलिंग, सुरक्षा संकेतक, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और स्टेशन परिसर की सभी संरचनाओं की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण यान को ट्रैक पर चलाकर पटरियों की स्थिरता और ओएचई की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।इस निरीक्षण का नेतृत्व वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों ने किया, जिनमें इंजीनियर ए.पी. नौविक, इंजीनियर रविंद्र कुमार, ए.बी. सिंह, एस.पी. गौउ, जगदीश प्रसाद, कृष्णा मिश्रा और सईद आलम शामिल थे। टीम ने ओवरहेड इंस्पेक्शन यान एनई-12961 का उपयोग कर बहराइच-रुपईडीहा-नेपालगंज रोड सेक्शन का परीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार, यह निरीक्षण रेल संचालन से पहले सुरक्षा प्रक्रिया का अंतिम और महत्वपूर्ण चरण है। सभी मानक संतोषजनक पाए जाने के बाद इस रूट पर ट्रेन संचालन की संभावना बढ़ गई है।रुपईडीहा-नेपालगंज रोड सेक्शन पर पिछले वर्षों में लगभग 55 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन, नया स्टेशन भवन और आधुनिक प्लेटफॉर्म विकसित किए गए हैं। अगस्त 2025 में रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा ट्रैक को यात्री सेवा के लिए उपयुक्त घोषित किया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर 2025 को 120 किमी प्रति घंटे की गति का स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया। स्टेशन अधीक्षक हरे कृष्णा मिश्रा ने बताया कि ट्रैक और स्टेशन से जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय से अनुमति मिलते ही इस सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, रेलवे द्वारा अभी तक आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, इसी सप्ताह ट्रेन संचालन शुरू होने की प्रबल संभावना है।
यहां भी पढ़े:  ग्रामीणों को बिना कनेक्शन मिले बिजली बिल: बहराइच में सीडीओ की चौपाल में शिकायत, अधिकारियों को समाधान के निर्देश - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement