पेड़ की डाल गिरने से अधेड़ का हाथ टूटा:श्रावस्ती के कुशहवा गांव में हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

2
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र स्थित कुशहवा गांव में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति का हाथ पेड़ की डाल गिरने से फ्रैक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार, सेमगढा मौजा कुशहवा निवासी 52 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह अपने खेत के पास सूखी लकड़ियां कटवा रहे थे। इसी दौरान एक डाल नीचे गिरी और छिटककर नीचे खड़े सुरजीत सिंह के हाथ में लग गई, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने सुरजीत सिंह को तत्काल एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना पहुंचाया। सीएचसी इकौना में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल सुरजीत सिंह को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस ने चलाया मिशन शक्ति:महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य
Advertisement