राष्ट्रीय युवा दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित:दुबौलिया में 8 टीमों ने लिया भाग, विक्रमजोत विजेता

2
Advertisement

बस्ती के दुबौलिया में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा मल्टीपरपज हॉल बरगदहिया सुदीपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में विक्रमजोत की टीम विजेता बनी, जबकि दरिऔना की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवनीत तिवारी ने किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनीत तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनसे प्रतिस्पर्धा, एकता और टीम भावना भी विकसित होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वेदमणि दूबे, सुरेश सिंह, बब्बू सिंह, गुड्डू गौड़, दीपक यादव, लालचंद और आशीष पाण्डेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में भागवत कथा का समापन:मुड़िया बाबा स्थान पर हवन और विशाल भंडारे का आयोजन
Advertisement