स्वामी विवेकानंद जयंती पर इकौना में नशा मुक्त अभियान:मशाल यात्रा निकाली गई, युवाओं ने दिया संदेश

2
Advertisement

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर श्रावस्ती के इकौना बाईपास पर एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध कान्हा जन सेवा संस्थान, इकौना-श्रावस्ती के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी और नशा मुक्त अभियान के तहत मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता ए.के. सिंह ने की। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर के प्रोफेसर एस.एन. सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने नशे को समाज और युवाओं के भविष्य के लिए घातक बताते हुए स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के लिए इससे दूर रहने का आह्वान किया। विचार गोष्ठी के बाद नशा मुक्त अभियान के तहत एक मशाल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा इकौना नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। समाजसेवी केडी सिंह के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने हाथों में मशाल लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, इकौना-श्रावस्ती का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता, अवधेश कुमार जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, रघुपति पांडे, दिवाकर पांडे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इकौना पुलिस भी मौके पर तैनात रही।

यहां भी पढ़े:  मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व पर कार्यशाला आयोजित: बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने ककरहा रेंज में ग्रामीणों को दी जानकारी - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement