निचलौल के रमपुरवा गांव में झोपड़ी में लगी आग: भैंस झुलसी, गृहस्थी का सामान जलकर राख – Sabaya(Nichlaul) News

2
Advertisement

निचलौल विकासखंड के रमपुरवा गांव में सोमवार को एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। इस हादसे में श्रीनिवास की एक भैंस आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं जोगिंदर की झोपड़ी पूरी तरह जल गई, जिसमें रखा घरेलू सामान भी आग में नष्ट हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों के काफी प्रयासों के बावजूद भारी नुकसान हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। ग्राम सभा के समाजसेवी आलोक सिंह ने बताया कि घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया था और सभी लोग आग बुझाने में जुट गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना ग्राम प्रधान फिरोज खान ने राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। घटना से पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  सरयू नहर में महिला ने लगाई छलांग:बढ़हीपुरवा में दूसरे दिन भी तलाश जारी, कोई सुराग नहीं मिला
Advertisement