श्रावस्ती में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर: हादसे में दो लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

47
Advertisement

श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर रानी विकासखंड स्थित शिवाला पुरवा के पास आज सुबह एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। इतवारिया से शिवाला पुरवा मार्ग पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर हुई।

मोटरसाइकिल के उड़े फरकचे

घायलों की पहचान शिवाला पुरवा निवासी छोटकउ (40 वर्ष) और रामचंद्र के रूप में हुई है। वे दोनों अपनी मोटरसाइकिल से इतवारिया चौराहा डेरी पर दूध देने गए थे और वापस लौट रहे थे।

शिवाला पुरवा से लगभग 2 किलोमीटर पहले भिनगा की ओर से आ रहे एक लोडिंग ट्रैक्टर से उनकी मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा मोड़ पर हुआ।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। यह घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे हुई।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement