श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर रानी विकासखंड स्थित शिवाला पुरवा के पास आज सुबह एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। इतवारिया से शिवाला पुरवा मार्ग पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर हुई।
मोटरसाइकिल के उड़े फरकचे
घायलों की पहचान शिवाला पुरवा निवासी छोटकउ (40 वर्ष) और रामचंद्र के रूप में हुई है। वे दोनों अपनी मोटरसाइकिल से इतवारिया चौराहा डेरी पर दूध देने गए थे और वापस लौट रहे थे।
शिवाला पुरवा से लगभग 2 किलोमीटर पहले भिनगा की ओर से आ रहे एक लोडिंग ट्रैक्टर से उनकी मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा मोड़ पर हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। यह घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे हुई।