सिद्धार्थनगर जनपद में आगामी त्योहारों दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिद्धार्थनगर पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना इटवा पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखा) के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
1200 किलोग्राम अवैध विस्फोटक बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 23 गत्ता अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखा) बरामद किया गया, जिसका कुल वजन लगभग 1200 किलोग्राम है। जब्त किए गए पटाखों की अनुमानित कीमत करीब ₹7,05,430/- बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत, मुखबिर की सूचना पर इटवा थाना पुलिस की दो टीमों ने जल्द कार्रवाई की वार्ड नं.-16 अटलनगर: पुलिस ने प्रभुदयाल उर्फ राजा जायसवाल के घर से 11 गत्ता (करीब 750 किग्रा) अवैध आतिशबाजी पटाखा बरामद किया।
मोहल्ला जानकीनगर: दूसरी टीम ने फिरोज के घर पर दबिश दी और वहाँ से 12 गत्ता व झोला में करीब 450 किग्रा अवैध पटाखा भंडारण पाया।
मानव जीवन को खतरे में डालने पर केस दर्ज
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने दीपावली और छठ पूजा के लिए ये पटाखे अवैध रूप से बेचने के लिए लाए थे और उनके पास इसके कोई कागजात नहीं हैं। चूंकि दोनों व्यक्तियों द्वारा रिहायशी इलाके में घर के अंदर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से रखी गई थी, जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ सकता था, इसलिए दोनों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना इटवा के उप-निरीक्षक नागेंद्र सिंह, रामजी यादव, विनय प्रताप सिंह और गोपाल समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।