महराजगंज:अर्बन पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला,32 मरीजों की हुई जांच

10
Advertisement

महराजगंज के इंदिरानगर स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का सफल आयोजन किया गया। दोपहर तक मेले में 32 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दवाइयां प्रदान की गईं।

महराजगंज पुलिस विभाग में फेरबदल,10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

मेले का अनुश्रवण करते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौके पर डॉ. नमिता गुप्ता ने मरीजों की जांच और उपचार किया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि मेले का उद्देश्य आम जनता को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस दौरान फार्मासिस्ट हरिकेश, स्टाफ नर्स सुमन पांडे, उषा रौनियार, कंचन एएनएम और मेल स्टाफ नर्स प्रशांत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग की मौत: नदी किनारे गिरने से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
Advertisement