महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में चार युवक गंभीर घायल,सभी की हालत नाजुक

14
Advertisement

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र स्थित चमनगंज पुल पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक और एक इलेक्ट्रिक टेंपो (ई-रिक्शा) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।घायलों की पहचान इस प्रकार है. राहुल (पुत्र रामशरण), 14 वर्ष,विशाल (पुत्र बृजेश), 16 वर्ष,चंदन (पुत्र राजकुमार), 16 वर्ष,दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक टेंपो चालक भूटेली (पुत्र जगमन), 55 वर्ष, गेढ़हवा के निवासी थे और ढेसो की तरफ से आ रहे थे।

यहां भी पढ़े:  चोर समझकर पीटा, फिर अपहरण कर युवक की हत्या: श्रावस्ती में 10 दिन पहले हुई थी पिटाई, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोटरसाइकिल की गति काफी अधिक थी, जिसके चलते चमनगंज पुल के संकरे हिस्से पर दोनों वाहनों की नियंत्रण खोकर जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों किशोर और टेंपो चालक भूटेली गंभीर रूप से चोटिल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए मदद की और एंबुलेंस को सूचित किया। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) निचलौल पहुंचाया गया।

हालांकि, घायलों (चारों लोगों) की चोटें काफी गहरी थीं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद, निचलौल CHC के चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें बेहतर और विशेषज्ञ इलाज के लिए जिला अस्पताल, महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है और आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

यहां भी पढ़े:  मथुरा: सिपाही की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पानी में फंसी कार से बुजुर्ग को निकाला
Advertisement