कप्तानगंज में सड़क सुरक्षा अभियान:छात्रों को हेलमेट और यातायात नियमों की जानकारी दी गई

7
Advertisement

कप्तानगंज, बस्ती में यातायात माह के तहत इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने छात्रों को हेलमेट को सुरक्षा कवच बताते हुए परिवार के सदस्यों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने छात्रों को यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। तिवारी ने यह भी सलाह दी कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही मोटरसाइकिल का प्रयोग करें। उन्होंने ज़ेबरा क्रॉसिंग और ट्रैफिक सिग्नल जैसी उपयोगी जानकारी भी छात्रों के साथ साझा की। सड़क सुरक्षा प्रहरी और मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रमोद ओझा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि परिवार के सदस्य सुरक्षित रहेंगे, तो घर में खुशहाली बनी रहेगी। इसलिए, छात्रों को अपने पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री ओझा ने बस्ती जनपद में बढ़ते सड़क हादसों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक युवा असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि मोटरसाइकिल चलाते समय एक छोटी सी चूक पूरे परिवार को तबाह कर सकती है। ओझा ने छात्रों से पढ़ाई के दौरान मोटरसाइकिल चलाने से परहेज करने का आग्रह किया, ताकि उनके परिवार के सपने साकार हो सकें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद मिश्रा, प्रवक्ता बैजनाथ मिश्रा, पूनम पांडे सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  ब्लाक प्रमुख ने बीज गोदाम का निरीक्षण किया:गैंड़ास बुजुर्ग में किसानों की समस्याएँ सुनीं, वितरण प्रक्रिया जाँची
Advertisement