पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू हत्या मामला:बलरामपुर में अदालत बदलने की याचिका पर आज सुनवाई

4
Advertisement

बलरामपुर में नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज उर्फ पप्पू की हत्या से जुड़े मामले में आरोपित पूर्व सांसद रिजवान जहीर के मुकदमे की सुनवाई आज, 12 नवंबर को होनी है। यह सुनवाई मुकदमे को किसी अन्य न्यायालय में स्थानांतरित करने की मांग से संबंधित है। वादी पक्ष ने इस मुकदमे की सुनवाई को किसी अन्य न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस आवेदन पर पहले 10 नवंबर को सुनवाई होनी थी, जो अब आज के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या से संबंधित मुख्य मुकदमे की अगली सुनवाई 13 नवंबर को निर्धारित है। यह तारीख पहले से तय की जा चुकी थी। गौरतलब है कि 4 जनवरी 2022 की रात तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या उनके घर के पास कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर, उनकी पुत्री जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रिजवान जहीर के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन पर रासुका भी लगाई थी। जांच में आरोप लगाया गया कि सपा टिकट की दावेदारी के विवाद में फिरोज पप्पू की हत्या की गई थी। इस प्रकरण में रिजवान जहीर वर्तमान में ललितपुर जेल में बंद हैं, जबकि उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत जमानत पर रिहा हैं।
यहां भी पढ़े:  परतावल: सैकड़ों साल पुराना पीपल का वृक्ष गिरा, यज्ञशाला क्षतिग्रस्त
Advertisement